अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में वकीलों की हड़ताल जारी, न्यायिक कार्य प्रभावित
बस्ती। जनपद में अधिवक्ता संशोधन बिल के विरोध में वकीलों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को वकीलों ने न्याय मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया, जिससे न्यायिक कार्य लगातार प्रभावित हो रहा है। हड़ताल के कारण आम जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
वरिष्ठ अधिवक्ता उपेंद्र नाथ दुबे ने कहा कि सरकार को यह "काला कानून" वापस लेना ही होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, वे विरोध जारी रखेंगे। वहीं, वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप पांडेय ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अधिवक्ताओं पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है, जबकि वे न्यायिक व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए काम करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने पर वकीलों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
अधिवक्ताओं की इस हड़ताल से जिले की अदालतों में कामकाज प्रभावित हो रहा है। मामले लंबित हो रहे हैं, जिससे न्याय पाने की प्रक्रिया और भी धीमी हो गई है। वकीलों ने ऐलान किया है कि जब तक सरकार बिल को वापस नहीं लेती, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

