पुलिस मुठभेड़ में गोवध में वांछित आरोपी सद्दाम गिरफ्तार

 पुलिस मुठभेड़ में गोवध में वांछित आरोपी सद्दाम गिरफ्तार

बस्ती: दिनांक 19 फरवरी 2025 को थाना कलवारी, थाना लालगंज और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम में वांछित आरोपी सद्दाम पुत्र अफजल उर्फ मदारी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।


पुलिस के अनुसार, ठन्हवा मुडियारी मोड़ पर घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। मुठभेड़ में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल भेजा गया। उसके पास से एक अवैध 315 बोर का असलहा, एक खोखा, एक जिंदा कारतूस और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई।

गौरतलब है कि 13 फरवरी 2025 को थाना लालगंज क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं को पिकअप से ले जाया जा रहा था। पुलिस की घेराबंदी के दौरान तीन आरोपी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए थे। मौके से 7 गोवंशीय पशु बरामद किए गए थे।

गिरफ्तार आरोपी सद्दाम के खिलाफ विभिन्न जिलों में 14 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस आगे की विधिक कार्रवाई कर रही है।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.