कप्तानगंज CHC गेट पर दवा दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग एवं स्वाट टीम की छापेमारी

कप्तानगंज CHC गेट पर दवा दुकानों पर स्वास्थ्य विभाग एवं स्वाट टीम की छापेमारी



कप्तानगंज (बस्ती) – कप्तानगंज CHC (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) के गेट पर स्थित दवा की दुकानों पर गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्वाट टीम बस्ती संयुक्त छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने दस्तावेजों की जांच की और दुकानों में उपलब्ध दवाओं की गुणवत्ता की पड़ताल की।


सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई। टीम के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लाइसेंस, बिलिंग और दवाओं के स्टॉक का निरीक्षण किया।

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार,कई दुकानों में अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते कुछ दुकानों को नोटिस जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस छापेमारी में कितनी दुकानों पर कार्रवाई हुई और किन-किन पर कानूनी कदम उठाए जाएंगे,इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है। सूत्रों के अनुसार बस्ती (डीआई) औषधीय निरीक्षक अरविन्द कुमार,संतकबीरनगर (डीआई)औषधीय निरीक्षक प्रीति सिंह,नवीन कुमार (डीआई) औषधीय निरीक्षक सिद्धार्थनगर की संयुक्त टीम और स्वाट टीम छापेमारी में अस्पताल गेट पर दवाओं की दुकानों का गहन निरीक्षण किया एवं दवाओं के सैंपल एकत्रित किए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.