महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों को लेकर डीआईजी और एसपी ने भदेश्वरनाथ मंदिर परिसर का किया निरीक्षण
बस्ती। आगामी महाशिवरात्रि और मेले के सकुशल आयोजन को ध्यान में रखते हुए डीआईजी बस्ती दिनेश कुमार पी. और एसपी बस्ती अभिनंदन ने बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेले की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंदिर परिसर, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा बलों की तैनाती और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, भीड़ नियंत्रण, सीसीटीवी कैमरों की निगरानी और सुरक्षा बैरियर लगाने के संबंध में भी दिशा-निर्देश दिए गए।
डीआईजी ने कहा कि मेले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि श्रद्धालु निर्बाध रूप से भगवान शिव के दर्शन कर सकें। एसपी बस्ती ने भी प्रशासनिक अधिकारियों को मेले के दौरान सतर्क रहने और सभी आवश्यक इंतजाम समय रहते पूरे करने के निर्देश दिए।

