महिला के खेत में दबंगो द्वारा जबरिया चकरोड़ निकालने का आरोप, डीएम से लगाया न्याय की गुहार

 बस्ती: महिला के खेत में दबंगो द्वारा जबरिया चकरोड़ निकालने का आरोप, डीएम से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती । विश्व ज्ञान क्रान्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजन चौधरी ने मंगलवार को जिलाधिकारी को पत्र देकर सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड के रेंगी निवासिनी कौशिल्या देवी पत्नी रामकरन के खेत में स्थगन आदेश के बावजूद जबरिया चकरोड़ पटवा देने के मामले में चकरोड को एल करके सीधा कराने और दोषी अधिकारियोें, कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई करने का आग्रह किया।

पीड़िता कौशिल्या देवी के साथ डीएम को ज्ञापन देने के बाद राजन चौधरी ने कहा कि ग्राम प्रधान, लेखपाल के साथ ही अनेक अधिकारियों, कर्मचारियों ने नियमों की खुली अनदेखी कर गाटा संख्या 450/0.1790 हेक्टेयर की जमीन से चकरोड़ निकाल दिया गया। इससे उसका रकबा कम हो गया और विपक्षी का रकबा बढ गया। कहा कि जिम्मेदारों ने खुले आम नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाकर कौशिल्या की जमीन से चकरोड निकाल दिया गया। यह पूरी तरह से विधि विरूद्ध है। राजन चौधरी ने कहा कि डीएम ने मामले में जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.