जल्द करें अगेती गन्ना प्रजाति की बुवाई: विवेक तिवारी
रुधौली। बजाज चीनी मिल, रुधौली के इकाई प्रमुख विवेक तिवारी ने कृषकों से अगेती गन्ना प्रजाति की बुवाई जल्द करने का आह्वान किया है। बैठक में उन्होंने बताया कि 14201, 0118, 13235 प्रजातियों की फरवरी से 15 मार्च तक बुवाई करने पर अधिक उत्पादन व कम सिंचाई लागत आती है। गेहूं व सरसों की कटाई के बाद 15023, 98014, 13235 प्रजाति की बुवाई से बेहतर परिणाम मिलते हैं।
उन्होंने ट्रेंच विधि से गन्ने की बुवाई पर जोर दिया, जिससे पैदावार अधिक, सिंचाई व श्रम लागत कम होती है। सीनियर गन्ना अधिकारी बाल सिंधु गगन पांडे ने किसानों को साफसली खेती अपनाने की सलाह दी, जिससे उनकी आय दोगुनी हो सकती है। किसान गन्ने के साथ प्याज, धनिया, टमाटर, बैगन, करेला, खीरा, तरबूज की बुवाई कर सकते हैं।
चीनी मिल किसानों को गन्ना बीज, प्रचार वाहन, जागरूकता गोष्ठी के माध्यम से सहायता प्रदान कर रही है। किसानों को योजनाओं का लाभ उठाने व अधिक क्षेत्रफल में गन्ने की बुवाई करने का आग्रह किया गया। भुगतान भी नियमित रूप से उनके खातों में भेजा जा रहा है।