तिलकपुर मेले में सैकड़ों लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

 तिलकपुर मेले में सैकड़ों लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण- डा.वर्मा

सेवा भावना पर टिका है चिकित्सा क्षेत्र- डा. वर्मा

चिकित्सक के लिये सेवा भावना सर्वोपरि है- डा.वर्मा



बस्ती। पटेल एस.एम.एच. हॉस्पिटल गोटवा एण्ड पैरामेडिकल कालेज की ओर से तिलकपुर मेले में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर का प्रख्यात चिकित्सक डा. वी.के. वर्मा ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरान्त अपने सम्बोधन मेंं डा. वर्मा ने कहा कि गोटवा अस्पताल की ओर से कई दशक से मेले में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। हजारों लोग इससे लाभान्वित होते हैं और दर्जन भर चिकित्सक अपनी सेवायें देते हैं।

आज 980 लोगों ने निःशुल्क जांच का लाभ उठाया और परामर्श के बाद उन्हे जरूरी दवाइयां दी गईं। उन्होने बताया कि शिविर में ब्लडप्रेशर, सुगर आदि की जांच की गई। अधिकांश लोगों के भीतर कब्ज, गैस, सुगर और ब्लडप्रेशर से जुड़ी कमियां पाई गईं। डा. वर्मा ने कहा चिकित्सा क्षेत्र की बुनियाद सेवा भावना पर टिकी है। सेवा भावना न हो तो चिकित्सक की जानकारी और अस्पताल के आधुनिक उपकरण किसी काम के नहीं। डा. आरएन चौधरी, डा. आलोक रंजन, डा. चन्दा, डा. एसके कुशवाहा, डा. इरफाना बानो, डा. लालजी यादव, डा. रितेश, डा. मनीष आदि ने सहयोग दिया।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.