सामूहिक रुद्राभिषेक में उमड़ी श्रद्धा
बस्ती। लोक मंगल की भावना से सनातन धर्म चेतना चैरिटेबल ट्रस्ट रजि० द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर विशाल मंगल उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर निकट अमहट कुआंनो नदी के तट पर आयोजित हुआ। जिसमें विशेष रूप से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं द्वारा सामूहिक पार्थिव शिव पूजन एवं रुद्राभिषेक किया गया।
अयोध्या से आये आचार्य विजय शास्त्री एवं उनके सहयोगी वैदिक ब्राह्मणों ने आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया।
ट्रस्ट अध्यक्ष राजेश मिश्र ने आयोजन को भव्यता प्रदान करने के लिए सभी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया । मंगल उत्सव में विशेष रूप से अरुण भारती, महेंद्र सिंह, सौरभ कुमार बोस, मनोज यादव, अपूर्व शुक्ल, अनूप मिश्रा, सौरभ मिश्र, महेंद्र तिवारी, राजेश चित्रगुप्त, अविनाश श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।