संजय निषाद धर्मात्मा निषाद की मौत के जिम्मेदार, बर्खास्त करे सरकार
संजय निषाद के गिरफ्तारी व बर्खास्तगी की मांग, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
धर्मात्मा निषाद के परिवार के लिये 1 करोड़ मुआवजे व सरकारी नौकरी की मांग
बस्ती। निषाद पार्टी के राष्ट्रीय सचिव धर्मात्मा निषाद ने महराजगंज में सुसाइड कर लिया। उन्होने सुसाइड नोट लिखकर पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद तथा उनके पुत्रों को जिम्मेदार ठहराया। घटना के खिलाफ जगह जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस मामले में पुलिस आरोपियों को बचाने का षडयंत्र कर रही है। बस्ती में सरदार सेना के लोगों ने जिलाध्यक्ष विनय चौधरी की अगुवाई में राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को सौंपकर संजय निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेजने और कैबिनेट मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग किया है। इसके साथ ही धर्मात्मा निषाद के परिवार को 1 करोड़ की आर्थिक मदद तथा एक सदस्य को नौकरी और पूरे परिवार के लिये सुरक्षा की मांग की। सरदार सेना ने कहा मांगे न मानने पर आगे की रणनीति तय की जायेगी।
इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव संदीप निषाद की अगुवाई में राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर संजय निषाद को गिरफ्तार कर जेल भेजने और कैबिनेट मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग किया है। समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ ने भी 1 करोड़ मुआवजे की मांग किया है। दोनो कार्यक्रमों में हरीश निषाद, अखिलेश प्रजापति, सुधाकर पटेल, रविन्द्र चौधरी, प्रदीप यादव, करन निषाद, आकाश पटेल, सुनील यादव लोहा, अप्पू यादव, मंगल निषाद, अंकुर चौधरी, संदीप यादव, श्याम यादव, सुधाकर पटेल, अमर कुमार, अंकित यादव, राहुल निषाद, रवि निषाद आदि मौजूद रहे।