मोटरसाइकिल चोरी करने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार, सात बाइक बरामद
बस्ती। जनपद में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देश पर थाना सोनहा पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन अंतरजनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात चोरी की मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किए।
अभियुक्तों के खिलाफ थाना सोनहा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया। कृष्ण मणि पाण्डेय के खिलाफ पूर्व में भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना सोनहा व स्वाट टीम के अधिकारी व सिपाही शामिल थे।