हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त को दुबौलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

हत्या के प्रयास के वांछित अभियुक्त को दुबौलिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दुबौलिया पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे कटरिया बंधा मोड़ के पास से अभियुक्त बजरंगी पुत्र राम चन्दर चौहान, निवासी बंजरिया सूबी, थाना दुबौलिया को गिरफ्तार किया।


अभियुक्त के विरुद्ध मु.अ.सं. 128/2024 धारा 191(2), 190, 131, 121(1), 132, 125, 115(2), 352, 351(3), 109 BNS व 7 CLA Act के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी कर अभियुक्त को न्यायालय रवाना कर दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव, कांस्टेबल हरेन्द्र यादव व अभिषेक यादव शामिल रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.