मानसिक रूप से कमजोर महिला परिजनों को सकुशल सुपुर्द
बस्ती: थाना पुरानी बस्ती पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर महिला को सुरक्षित उसके परिजनों को सौंप दिया। 23 फरवरी 2025 को संजीव पुत्र टीकाराम, निवासी ग्राम गौतरा, थाना ओसाबा, जनपद बदायूं, ने सूचना दी कि ग्राम खड़ही, थाना मुंडेरवा, जनपद बस्ती की रहने वाली रीमा पुत्री बुधिराम बरेली पहुंच गई है। रीमा का ससुराल उचवा मोहल्ला, थाना पुरानी बस्ती में है।
सूचना मिलते ही प्र. चौकी दक्षिण दरवाजा पुलिस ने महिला के परिवार का पता लगाया और संजीव को निर्देश दिया कि वह महिला को बस्ती ले आए। संजीव ने रीमा को बस्ती पहुंचाया, जहां उसकी बहन शीला को बुलाकर उसे सुपुर्द किया गया। शीला ने बताया कि रीमा की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है और वह पहले भी घर से बिना बताए जा चुकी है। परिजनों ने पुलिस की तत्परता के लिए आभार व्यक्त किया।

