पुलिस अधीक्षक बस्ती ने कानून व्यवस्था को लेकर किया पैदल मार्च

 पुलिस अधीक्षक बस्ती ने कानून व्यवस्था को लेकर किया पैदल मार्च

बस्ती: जिले में अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी के साथ थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र में पैदल मार्च किया। यह मार्च 5 फरवरी 2025 को शांति व्यवस्था और रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया।


पुलिस अधीक्षक ने सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को पुलिसिंग को और मजबूत करने, रात्रि गश्त बढ़ाने और संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।



इस दौरान थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती, प्रभारी यातायात समेत कई पुलिस अधिकारी और जवान मौजूद रहे। पैदल मार्च के दौरान पुलिस ने आम जनता से संवाद कर सुरक्षा को लेकर आश्वस्त किया और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सहयोग की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों से अपनी समस्याओं को बेझिझक साझा करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.