सांडवलिया ग्राम पंचायत के अजगरा में स्थित 150 वर्ष पुराना बरुआ बाबा धाम भक्तों के लिए बना आस्था का केंद्र

सांडवलिया ग्राम पंचायत के अजगरा में स्थित 150 वर्ष पुराना बरुआ बाबा धाम भक्तों के लिए बना आस्था का केंद्र


(आनन्दधर द्विवेदी)

बस्ती। कप्तानगंज ब्लॉक क्षेत्र के सांडवलिया ग्राम पंचायत के अजगरा गांव में स्थित सिद्ध पीठ ब्रह्मलीन बरुआ बाबा धाम श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र बना हुआ है। करीब 150 वर्ष पुराने इस मंदिर में भक्तों की गहरी मान्यता है कि यहां सच्चे मन से की गई प्रार्थना अवश्य पूरी होती है।


विशेष रूप से मंगलवार के दिन यहां भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। दूर-दराज के क्षेत्रों से आने वाले भक्त यहां दर्शन और पूजा-अर्चना कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने की प्रार्थना करते हैं। मंदिर परिसर में भक्तजन नारियल, अगरबत्ती और प्रसाद चढ़ाकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।



स्थानीय निवासियों का मानना है कि बरुआ बाबा धाम चमत्कारी स्थान है, जहां असाध्य रोगों से मुक्ति और मानसिक शांति के लिए लोग श्रद्धा भाव से आते हैं। बरुआ बाबा के प्रति लोगों की गहरी आस्था के चलते हर वर्ष यहां मेला भी आयोजित किया जाता है, जिसमें क्षेत्रीय लोगों के साथ ही दूर-दराज के श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में भाग लेते हैं।


मंदिर के पुजारियों का कहना है कि बरुआ बाबा धाम पर आने वाले भक्तों को संयम और सच्ची श्रद्धा के साथ प्रार्थना करनी चाहिए, जिससे उनकी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकें। इस ऐतिहासिक स्थल के प्रति बढ़ती आस्था इसे क्षेत्र का महत्वपूर्ण धार्मिक केंद्र बना रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.