पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत

 पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से कराया अवगत


(आनंदधर द्विवेदी)

यूपी। फरेन्दा विधानसभा के पूर्व विधायक चौधरी शिवेंद्र सिंह ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने आनंद नगर में डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) के निर्माण की आवश्यकता पर जोर दिया, जिससे शिक्षकों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिल सके।

इसके अलावा, उन्होंने क्षेत्र में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने, एक राजकीय महाविद्यालय की स्थापना, तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बनकटी को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने की मांग रखी। पूर्व विधायक ने फरेन्दा में रोडवेज बस स्टैंड के निर्माण की भी आवश्यकता बताई, जिससे यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधाएं मिल सकें।

चौधरी शिवेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को बताया कि इन योजनाओं के क्रियान्वयन से स्थानीय लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवहन की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी तथा क्षेत्र का समग्र विकास होगा। मुख्यमंत्री ने उनकी मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.