पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय ने उभाई गांव पहुंचकर मृतक आदर्श उपाध्याय के परिजनों से की मुलाकात
बस्ती: उत्तर प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सपा नेता माता प्रसाद पांडेय आज बस्ती जिले के उभाई गांव पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में दिवंगत हुए आदर्श उपाध्याय के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
परिवार के सदस्यों से बातचीत में माता प्रसाद पांडेय ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि समाजवादी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उन्होंने सरकार से मांग की कि मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता और न्याय दिलाने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।