आदर्श उपाध्याय की मौत पर न्याय की मांग, कैडल मार्च निकालकर जताया विरोध

 आदर्श उपाध्याय की मौत पर न्याय की मांग, कैडल मार्च निकालकर जताया विरोध



बस्ती। दुबौलिया थाना क्षेत्र के उभाई गांव निवासी आदर्श उपाध्याय की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद न्याय की मांग तेज हो गई है। परिजनों द्वारा पुलिस पर गंभीर आरोप लगाने के बावजूद अभी तक मुकदमा दर्ज न किए जाने से आक्रोशित लोगों ने गुरुवार को कैडल मार्च निकालकर प्रशासन के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।



डॉ. शैलेंद्र विक्रम सिंह, निखिल दूबे, राणा रणजय सिंह, अनिल सिंह, प्रमोद पांडेय, कृष्ण मुरारी उपाध्याय, तुषार सिंह, हरिओम पांडेय समेत करीब पचास लोग दुबौलिया स्थित रामविवाह मैदान में एकत्र हुए और वहां से भगवान भोलेनाथ के मंदिर तक पैदल कैडल मार्च निकाला। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

इस दौरान लोगों ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर जल्द ही मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.