'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर बस्ती में जश्न, देशभक्ति के रंग में रंगे हिंदूवादी संगठन

'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता पर बस्ती में जश्न, देशभक्ति के रंग में रंगे हिंदूवादी संगठन

बस्ती। भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद बस्ती जिले में बुधवार को हिंदूवादी संगठनों ने जमकर जश्न मनाया। कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाइयाँ खिलाईं और 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। स्थानीय नागरिकों ने भी इस आयोजन में भाग लिया, जिससे देशभक्ति का माहौल बन गया।


आप को बता दें 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसमें लगभग 70 आतंकवादी मारे गए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 नागरिकों की जान गई थी। भाजपा नेता व हरैया विधायक अजय सिंह के प्रतिनिधि पं0 सरोज मिश्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना की।

मौके पर मौजूद हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व महामंत्री विनय सिंह ने कहा कि यह ऑपरेशन आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है और भविष्य में शांति स्थापित करने में सहायक होगा। इस दौरान रोलू सिंह, आलोक प्रताप सिंह,अमरनाथ सिंह,भावेश पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, कन्हैया लाल, पंडित देवस्य मिश्र सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.