देवमी विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

देवमी विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 

कक्षा 8 की छात्रा स्नेहा एक दिन के लिए बनी प्रधानाध्यापक 



बनकटी। शनिवार को पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद इकबाल ने कहा कि दुनिया भर में 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रुप मे मनाया जाता है, इस दिन महिलाओं के अधिकार समानता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के साथ किसी भी क्षेत्र में महिलाओं के साथ होने वाले समान अवसर महिलाओं के उत्थान महिलाओ के जीवन को बेहतर बनाने भेद-भाव को रोकने के उद्देश्य से मनाया जाता है । नारी स्वतंत्रता का मतलब उसकी शक्ति को पहचानना और सम्मान देना एक महिला केवल घर ही नहीं संभालती वह पूरी दुनिया को बदल सकती है इस वर्ष इसका उद्देश है कार्यवाही में तेजी लाना जो लैंगिक समानता की दिशा के प्रगति में तेजी लाना है । महिला दिवस हमे अपने जीवन में महिलाओं का सम्मान करने और उन्हें महत्व देने की याद दिलाता है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कक्षा 8 की छात्रा स्नेहा प्रजापति को एक दिन के लिए विद्यालय के प्रधानाध्यापक का दायित्व का निर्वाहन किया। इस दिवस पर विद्यालय के प्रबंध समिति अध्यक्ष रंजना देवी, सुनीता चौधरी,सुनीता यादव द्वारा बच्चियों को सेनेटरी पैड का वितरण किया गया तथा उसके महत्व को शिक्षिका सुनीता चौधरी द्वारा विस्तार से बताया गया।

     इस अवसर पर बच्चों द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, पोस्टर प्रतियोगिता में स्नेहा प्रथम विजय बहादुर व गायत्री द्वितीय अपर्णा व ममता तृतीय स्थान और कबड्डी की टीम में वंदना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.