बेसिक शिक्षा विभाग परिसर में संपन्न हुई पीएम श्री विद्यालयों की जनपद स्तरीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता
बस्ती। बेसिक शिक्षा विभाग परिसर में आज पीएम श्री विद्यालयों की जनपद स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला एवं विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी रवीश गुप्ता रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार द्वारा मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को बुके, पुस्तक एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इसके पश्चात रामपुर रेवती पीएम श्री विद्यालय के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।
मुख्य अतिथि महेश शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा, "पीएम श्री विद्यालयों के माध्यम से हम शिक्षा के क्षेत्र में एक नया अध्याय लिख रहे हैं। इन विद्यालयों में आधुनिक संसाधनों से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे वे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें।"
जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कहा, "पीएम श्री विद्यालयों के उत्थान के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। इन विद्यालयों में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को भी प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।"
खेलकूद प्रतियोगिता के परिणाम
ओवरऑल चैंपियन – श्री विद्यालय रामपुर रेवती की खुशबू
बालक वर्ग
100 मीटर दौड़: प्रथम – राज्य कब (कोटवा भरतपुर), द्वितीय – विवेक कुमार (दिवमी), तृतीय – अनुराग (महादेव)
200 मीटर दौड़: प्रथम – विवेक, द्वितीय – तौहीद, तृतीय – पंकज
लंबी कूद: प्रथम – अर्पित (गौर), द्वितीय – राजकुमार (बहादुरपुर), तृतीय – विवेक देवमी (बनकटी)
गोला फेंक: प्रथम – अनुराग, द्वितीय – तौहीद, तृतीय – दीपक
डिस्कस थ्रो: प्रथम – निहाल, द्वितीय – विपिन, तृतीय – अर्पित
खो-खो: विजेता – कोटवा भरतपुर, उपविजेता – देवमी
कबड्डी: विजेता – दुबौलिया, उपविजेता – हर्रेया
बालिका वर्ग
100 मीटर दौड़: प्रथम – रहनुमा, द्वितीय – विनीता, तृतीय – अंशिका
200 मीटर दौड़: प्रथम – रहनुमा, द्वितीय – अंशिका, तृतीय – सन
लंबी कूद: प्रथम – रहनुमा, द्वितीय – शिखा, तृतीय – अंशिका
गोला फेंक: प्रथम – रिमझिम, द्वितीय – ममता, तृतीय – रानी
डिस्कस थ्रो: प्रथम – खुशबू, द्वितीय – रिमझिम, तृतीय – रानी
खो-खो: विजेता – बहादुरपुर, उपविजेता – दुबौलिया
कबड्डी: विजेता – दुबौलिया, उपविजेता – बनकटी
प्राथमिक संवर्ग
100 मीटर दौड़: प्रथम – विवेक, द्वितीय – संजीव, तृतीय – विनय राजभर
200 मीटर दौड़: प्रथम – विवेक, द्वितीय – विनय, तृतीय – संजीत
लंबी कूद: प्रथम – आर्यन, द्वितीय – विनय, तृतीय – शनि
खो-खो: विजेता – कोटवा भरतपुर, उपविजेता – वेदपुर रचना
कबड्डी: विजेता – दुबौलिया, उपविजेता – बनकटी
सांस्कृतिक कार्यक्रम
लोक नृत्य: विजेता – प्राथमिक विद्यालय मूडघाट, उपविजेता – गौर और बनकटी
राष्ट्रीय एकांकी: विजेता – गौर, उपविजेता – बस्ती सदर
सम्मान और पुरस्कार वितरण
सभी प्रतिभागियों को शील्ड, मेडल, प्रमाण पत्र, टी-शर्ट और कैप पुरस्कार स्वरूप प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन एसआरजी आशीष श्रीवास्तव ने किया, जबकि जिला समन्वयक प्रशिक्षण अधिकारी स्वप्निल श्रीवास्तव ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। जिला सामान्य प्रशिक्षण स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कल 22 विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें विद्यालयों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभा करने के बाद ऐसा मालूम पड़ा की छात्रों की तैयारी बेहतर ढंग से कराई गई है जो आने वाले दिनों में जनपद से आगे बढ़ते हुए प्रदेश में आयोजित खेलों में नेतृत्व प्रदान करेंगे
विशेष योगदान देने वाले अधिकारी एवं शिक्षक
इस आयोजन में विशेष रूप से जिला व्यायाम शिक्षक भूपेश सिंह, जिला स्काउट से कुलदीप सिंह, सत्य पांडे, सर्वेश मिश्रा राम सज्जन यादव लल्लन चंद्र त्रिपाठी एवं ब्लॉक व्यायाम शिक्षक जितेंद्र कुमार, वरुण माखनलाल, दौलत राम, अनुराग सिंह, विनोद सिंह, दीपक सिंह, पवन पांडे, राम अक्षयवर, आदित्य उपाध्याय, अरविंद यादव उपस्थित रहे।
इसके अलावा शिक्षक संगठन से जिला कोषाध्यक्ष दुर्गेश कुमार, शिव प्रकाश सिंह, संतोष शुक्ला, विवेक पांडे, ए. रवीश मिश्रा, हरे कृष्ण उपाध्याय, शिवपूजन आर्य, सुरेंद्र शर्मा, अनिल कुमार पांडे, संतोष पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
कार्यक्रम के अंत में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि "खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।"
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल आयोजन पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षकों एवं अधिकारियों के सहयोग से संपन्न हुआ।