ई.एम.टी. डे पर 108 एवं 102 एंबुलेंस कर्मियों का सम्मान

 ई.एम.टी. डे पर 108 एवं 102 एंबुलेंस कर्मियों का सम्मान


बस्ती। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में बुधवार को ई.एम.टी. डे के अवसर पर 108 एवं 102 एंबुलेंस कर्मियों को सम्मानित किया गया। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ डॉ. एस.बी. सिंह, प्रोग्राम मैनेजर राजन विश्वकर्मा और जिला एंबुलेंस कोऑर्डिनेटर आशीष मौजूद रहे।

सीएमओ ने एंबुलेंस कर्मियों की सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें सफाई, उपकरणों के संचालन और प्राथमिक उपचार पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी। इसी क्रम में कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ईएमटी कर्मियों ने केक काटकर और मिठाइयां बांटकर ई.एम.टी. डे धूमधाम से मनाया।

सम्मानित कर्मियों में शिवम कुमार यादव, इंद्र कुमार, तेज प्रताप, राघवेंद्र सिंह, मनोज कुमार पांडेय, अखिलेश कुमार, सुषमा वर्मा, कुमारी प्रिया, श्रेया शुक्ला और मनीषा शामिल रहे। इन कर्मचारियों को मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने, सुरक्षित प्रसव कराने और अपनी सेवाओं में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया।


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.