शिक्षा मित्रों ने सौंपा ज्ञापनः मानदेय वृद्धि की मांग

 शिक्षा मित्रों ने सौंपा ज्ञापनः मानदेय वृद्धि की मांग

बस्ती। गुरूवार को आदर्श समायोजित शिक्षक शिक्षा मित्र वेलफेयर एसोसिएशन के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं बनकटी ब्लाक अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रसाद उपाध्याय के नेतृत्व और जिला अध्यक्ष राम पराग चौधरी के निर्देशन में एक प्रतिनिधि मण्डल ने विधान परिषद सदस्य देवेन्द्र प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा। वे बनकटी विकास खण्ड के उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे।

शिक्षा मित्रोें ने मांग किया कि उनका शिक्षक के रूप में समायोजन कराया जाय। जब तक समायोजन नहीं होता सम्मानजनक मानदेय वृद्धि कराया जाय। स्थानान्तरण, समायोजन के आदेश का पालन कराया जाय। एमएलसी देवेन्द्र प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि वे शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान हेतु हर संभव प्रयास करेंगे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान एसोसिएशन संरक्षक,, अभय सिंह यादव , वरिष्ठ शिक्षा मित्र नेता राकेश कुमार उपाध्याय, पंचानन पाल, उमेश तिवारी , ब्रह्मदेव चौधरी , यशवन्त कुमार , इंद्रजीत चौधरी , पवन चौधरी , सुभाष , फूलचंद्र, बालेंद्र कुमार , रवि प्रताप सिंह , आदित्य पाण्डेय , मंजेश राजभर , आदित्य नाथ त्रिपाठी , नीतू सिंह , शशिकला पाण्डेय , अशोक कुमार विश्वकर्मा , प्रमोद कुमार चौधरी , रामधनी चौधरी , चंद्र भान चौधरी , कुलदीप पाण्डेय के साथ ही शिक्षक, शिक्षा मित्र मौजूद रहे। 

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.