भूलेख कार्यालय का कर्मचारी घूस लेते पकड़ा गया, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
बस्ती। जिले के भूलेख कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी को घूसखोरी के आरोप में एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी कर्मचारी अभिनव को टीम पूछताछ के लिए बस्ती कोतवाली ले गई है। मिली जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन की टीम कई दिनों से आरोपी पर नजर रखे हुए थी और शिकायत के बाद आज बस्ती पहुंच कर कार्रवाई को अंजाम दिया। पहले अभिनव की तैनाती भानपुर तहसील में थी, जिसे बाद में भूलेख कार्यालय में अटैच किया गया था। आरोप है कि वह जमीन संबंधी कामों में घूस मांग रहा था। टीम द्वारा ट्रैप की गई इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। एंटी करप्शन की इस तत्परता को आमजन ने सराहा है।