अगली बार किसकी सरकार ??
प्रिय साथियों,
जैसा की आप सभी जानते है प्रदेश सरकार के 5 साल के कार्यकाल पूरा होने वाले है और प्रदेश में एक मूवमेंट अग्रिम चुनाव के प्रति देखा जा सकता है।
ऐसे में एक मीडिया संस्थान होने के नाते हम सबका दायित्व बनता है कि पिछले 5 साल के कार्यकाल में हुए विकास या विनाश को समाज के पटल पर रेखांकित किया जाए। इसको ध्यान में रखते हुए न्यूज़लाइन नेटवर्क एक खास कार्यक्रम चलाने जा रहा है "अबकी बार किसकी सरकार"।। इस कार्यक्रम में तमाम ऐसे ज्वलंत सामाजिक मुद्दे है जिनका सरकार के नेतृत्वकर्ता व समाज से प्रश्न किया जाना अतिआवश्यक है। जैसे कि-
1- किन मुद्दों को लेकर समाज ने अपना जन-प्रतिनिधि चुना था?? क्या वे सार्थक रहे??
2- समाज मे विकास के तौर पर देखा जाए तो नेता जी ने क्या विकास किया??
3- क्या-क्या विकास करने का वादा किया गया था और उसमे से कितने वादे पूरे किए गए??
4- जनता का मिजाज़ क्या है अगली सरकार को लेकर??
सम्बंधित क्षेत्र से जनता/समाज के फीडबैक के अनुसार जनप्रतिनिधियों से सवाल किए जाए।
अगर अपने चुनावी वादों को उन्होंने पूरा किया हो तो न्यूज़लाइन नेटवर्क और समाज के तरफ से उन्हें बधाई दी जाए। अगर नही कर पाए है तो अग्रिम प्रयास के बारे में उनसे प्रश्न किया जाए।
आपका प्रयास सदैव रहना चाहिए कि कवरेज में संतुलन बना रहे। समाज के दोनों आईनों जनप्रतिनिधि व आम जन-मानस की बातों को गंभीरता से लिया जाए और दोनों को अपनी-अपनी बात रखने का पूरा मौका दिया जाए।
ये कार्यक्रम शुरुआती दिनों में वन टू वन होगा बाद में इसे सामूहिक कर दिया जाएगा जिसमे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व समाज के लोग एक जगह एकत्रित होंगे और लाइव कार्यक्रम सीधी बातचीत के माध्यम से रखा जाएगा। प्रशासन की पुख्ता सुरक्षा के बीच।
इस कार्यक्रम को आप सभी के सहयोग से आगे ले जाना है आपकी जैसी रिपोर्ट होगी हम उसे वैसा ही इस कार्यक्रम में दिखाया जाएगा। इसलिए आप सभी पत्रकार साथियों से निवेदन है अपने लिए माइक आई डी की व्यवस्था करें व हफ्ते में एक दिन पीटीसी के साथ एक रिपोर्ट तैयार करें अपने क्षेत्र की ताकि आपकी हम एक विशेष फाइल न्यूजलाइन नेटवर्क ( नेशनल न्यूज) पर चला सके। उम्मीद करता हूं कि आप सभी इस मिशन में सहयोग देंगे और यह जरूरी भी है।
कार्यक्रम के नाम व रूपरेखा के संदर्भ में यदि आप कोई सुझाव देना चाहते हो तो आपके सुझाव सादर आमंत्रित हैं। आप अपने जिला ब्यूरो के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं या राज्य पदाधिकारी को प्रेषित कर सकते है या आप हमें भी व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित कर सकते हैं।
सहयोग की अपेक्षा के साथ आप सभी का धन्यवाद।।