01 से 05 तक खुले स्कूल,शिक्षकों ने किया स्वागत,बच्चों में खुसी
उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 सितंबर से कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का निर्देश दिया है। जिसमें आज प्रदेश के सभी शासकीय एवं गैर शासकीय एक से पांच तक के विद्यालय खुले। शिक्षकों ने बच्चों को रोली चंदन लगाकर स्वागत किया। काफी दिनों के बाद स्कूल खुलने पर बच्चे सुबह ही तैयार होकर बड़े हर्षोल्लास के साथ विद्यालय पहुंचे।
विद्यालय पहुंचने पर शासन के निर्देश के क्रम में शिक्षकों द्वारा उनका स्वागत किया गया। बच्चे विद्यालय पहुंचकर काफी प्रसन्न दिखाई दिए। विगत डेढ़ वर्ष से बंद पड़े विद्यालयों में बच्चों के पहुंचने से रौनक आ गई। शिक्षकों ने विद्यालय में कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सर्वप्रथम बच्चों के हाथ को सैनिटाइज किया गया एवं स्कूल की कक्षाओं को साफ सफाई करा कर उन्हें बैठाया। कप्तानगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नकटीदेई की प्रधानाध्यापिका डॉ0 कंचनमाला त्रिपाठी ने सुबह ही बच्चों को रोली चंदन लगाकर उनका स्वागत किया एवं हाथों को सेनेटाइज करते हुए उन्हें निर्धारित कक्षाओं में बैठाया।