स्पोर्ट्स इंजरी से कैसे बचे और फिजियोथेरेपी के माध्यम से कैसे फिट रहे,जाने डॉ0 डीके गुप्ता की राय
भारत विकास परिषद ने स्पोर्ट्स इंजरी से कैसे बचे और फिजियोथेरेपी के माध्यम से कैसे फिट रहे विषय पर खिलाड़ियों को जागरूक किया और समाधान किया
बस्ती। भारत विकास परिषद के तत्वाधान में वाईएसजी सुरक्षा एकेडमी के छात्रों को स्पोर्ट्स इंजरी तथा फिजियोथैरेपी तकनीक से कैसे शरीर को फिट रखा जाए और परीक्षा के लिए तैयार किया जाए पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
जिसमें भारत विकास परिषद के डॉ0 डीके गुप्ता अध्यक्ष जो कि प्रख्यात आर्थोपेडिक सर्जन है ने सभी विद्यार्थियों के फिजिकल एसेसमेंट किया और बताया कि किस तरीके से कदम रखने से और किस मुद्रा से शरीर के इंजरी को दूर किया जा सकता है साथ में डॉ0 डीके गुप्ता ने सभी खिलाड़ियों को भारत विकास परिषद के उद्देश्यों से परिचित कराया और कहा भारत विकास परिषद सांस्कृतिक खेल ज्ञान चरित्र जिम्मेदारी पर्यावरण प्रेम देश प्रेम आध्यात्मिकता व्यवसायिक समझ जीवन कौशल सकारात्मक दृष्टिकोण आदि को केंद्र बिंदु बनाकर कार्य करता है।
फिजियोथेरेपिस्ट पंकज कुमार ने सभी छात्रों को एक्सरसाइज कराया और न्यूट्रीशन पर समझ विकसित की, कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार श्रीवास्तव ने किया।
आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बताया कुछ पंकज कुमार तथा प्रवेश पवार जोकि राष्ट्रीय एथलीट खिलाड़ी हैं, बस्ती के लिए इनकी संस्था देश सेवा में आगे जाने के लिए जवानों को तैयार कर रही है और इस संस्था में सभी छात्रों को आज की तैयारी कराई जाती है और साथ में उन्होंने यह भी कहा कि तैयारी से आत्मविश्वास उपजता है।
मनमोहन श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और कहा आप सभी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। कुलदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा स्काउट और खेल दोनों एक दूसरे के पूरक हैं आने वाले दिनों में स्काउट जो कि एक जीवन शैली है पर एक कार्यशाला आयोजित की जाएगी। सुदूर क्षेत्रों से आने पर तमाम प्रतिकूल समस्याएं रहती हैं, इसके बावजूद आप सभी पूरी लगन और निष्ठा से कार्य कर रहे हैं ।
कार्यक्रम के अंत में पंकज कुमार ने आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया और प्रवेश कुमार ने आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर इस कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।