सिंगल यूज प्लास्टिक कलेक्शन कैंपेन का आयोजन कर छात्रों को किया गया जागरूक
यूपी, बस्ती। जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल के निर्देश पर सिंगल यूज प्लास्टिक कलेक्शन किया जाना है निर्देश के अनुपालन में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत सेवित विद्यालय में सोमवार को ग्राम पंचायत मुजहना में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मुजहना में एसआरजी आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक इलेक्शन कैंपेन के अंतर्गत एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आशीष श्रीवास्तव ने कहा सिंगल यूज प्लास्टिक होती क्या है, इसके खतरनाक परिणाम क्या हैं और इसकी जगह किन चीजों को इस्तेमाल किया जा सकता है।
सिंगल यूज प्लास्टिक यानी एक ही बार इस्तेमाल के लायक प्लास्टिक,प्लास्टिक की थैलियां, प्याले, प्लेट, छोटी बोतलें, स्ट्रॉ और कुछ पाउच सिंगल यूज प्लास्टिक हैं। ये दोबारा इस्तेमाल के लायक नहीं होती हैं। प्लास्टिक के अंदर जो रसायन होते हैं, उनका इंसान और पर्यावरण के स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर पड़ता है। प्रधानाध्यापक एकराम ने अपने संबोधन में कहा 31 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम छात्रों,अध्यापकों के माध्यम से पूरे ग्राम पंचायत में एक मिशन बनाकर कार्य किया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक अध्यापिका किरण जयसवाल उपस्थित रही। अंत में सभी उपस्थित छात्रों को संकल्प दिलाया गया।
