बिहार से अयोध्या दर्शन करने जा रहे स्कार्पियो सवार हादसे में घायल

बिहार से अयोध्या दर्शन करने जा रहे स्कार्पियो सवार हादसे में घायल


यूपी, (हरैया) बस्ती।हाइवे पर सोमवार को बिहार से अयोध्या सवारी लेकर दर्शन करने जा रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। रेलिंग को तोड़ते हुए काफी दूर तक आगे बढ़ती गई। गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। अंदर सवार पांच लोग मामूली रुप से चोटिल हो गए।

रविवार की रात करीब एक बजे बिहार से अयोध्या दर्शन के लिए जा रही स्कॉर्पियो चालक को झपकी आने के चलते हर्रैया थानांतर्गत बिजरा गांव के सामने अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। गाड़ी दूसरे लेन में पहुंच गई। स्कॉर्पियो में सवार छपरा बिहार निवासी रत्नेश और कौशिक के मुताबिक अचानक गाड़ी अनियंत्रित होने से ऐसा लगा कि मानो मौत करीब आ गई।

ईश्वर का शुक्र रहा की सभी लोग सुरक्षित हैं। मौके पर डिवाइडर पर लगी रेलिंग काफी दूर तक टूट कर बिखर गई। प्रभारी निरीक्षक हरैया विन्ध्येश्वरी मणि तिवारी ने बताया की पुलिस मौके पर गई थी लेकिन कोई गंभीर गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.