समाजसेवी ने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने के लिए खेल के इच्छुक खिलाड़ियों से की अपील



समाजसेवी ने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने के लिए खेल के इच्छुक खिलाड़ियों से की अपील


कप्तानगंज,बस्ती। आगामी 13 से 20 नवंबर तक बस्ती स्टेडियम में शुरू होने वाले सांसद खेल महाकुंभ को ऐतिहासिक व यादगार बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। खेल में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों को जगह जगह बैठक कर उत्साहित किया जा रहा है। सोमवार को समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने के लिए क्षेत्र के औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहरा बाजार बस्ती और श्रीकान्त चिन्तामणी त्रिपाठी मेमोरियल इंटर कालेज मानपुर गोविन्दपारा पहुंच खिलाड़ियों और बच्चों के बीच संवाद स्थापित कर अधिक से अधिक संख्या में खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने की अपील की।

सुबह  प्रार्थना सभा में औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहरा बाजार बस्ती पहुंचे समाजसेवी इंजीनियर बिरेंद्र कुमार मिश्रा ने खिलाड़ियों व विद्यालय के बच्चों के सहित शिक्षकों से भी अपील की कि जो भी खिलाड़ी खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करना चाहते हैं।

उन्हें जागरूक कर उनका रजिस्ट्रेशन अवश्य करा दें। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य नरोत्तम प्रसाद व खेल शिक्षक प्रवीण सिंह, सतीश रंजन सिंह, अन्नपूर्णा एकेडमी के प्रबंधक नरेंद्र तिवारी, एथलीट खेलों के कोच सुनील सिंह एवं विद्यालय के शिक्षक सहित बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.