बस्ती: एंटी करप्शन टीम ने बाटें सिलाई मशीन व आलमारी
रविवार को गरीब परिवार के लोगों में वितरित किया गया साड़ी,अलमारी व बॉक्स व सिलाई मशीन
रोजगार परक छात्राओं को दी गयी सिलाई मशीन
रोजगार संबंधी जानकारी एवं प्रेरणा हेतु कार्यक्रम का आयोजन
दी गयी रोजगार परक बिंदुओं की जानकारी, किया गया जागरूकता
यूपी, बस्ती। एंटी करप्शन टीम बस्ती के सौजन्य से रविवार को बस्ती जिले के चिलमा बाजार के धर्मशाला पर दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक गरीब वर्ग के बच्चों,परिवार के लोगों को साड़ी,अलमारी व बॉक्स एवं छात्राओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया है।
एंटी करप्शन टीम के चेयरमैन राजेश चौधरी ने कार्यक्रम आयोजित कर उक्त सामान का वितरण किया।
उक्त सामानों का वितरण थाना अध्यक्ष मनोज कुमार त्रिपाठी के द्वारा किया गया।
इस मौके पर मालती,रश्मि,आकांक्षा,कीर्ति,पूनम आदि सहित अन्य बच्चियों में सामान वितरित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिव पूजन आर्य द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में बिरहा सम्राट राम भवन यादव द्वारा लोकगीत प्रस्तुत किया गया।
वितरण समारोह में थानाध्यक्ष दुबौलिया मनोज कुमार त्रिपाठी शिव पूजन चौधरी,डॉ0 अजय यादव,राम जतन यादव आदि उपस्थित रहे।
