बस्ती: मार्ग दुर्घटना में पति पत्नी की मौत

 बस्ती: मार्ग दुर्घटना में पति पत्नी की मौत

बस्ती।हाईवे पर हर्रैया थाना क्षेत्र के महराजगंज पुलिस चौकी के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, सूचना पर पहुंची महराजगंज चौकी की पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया। 

जहां चिकित्सकों ने घायल महिला को मृत घोषित कर दिया तथा एक बुजुर्ग को गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार रेफर घायल युवक की जिला अस्पताल बस्ती में इलाज के दौरान मौत हो गई। 

हर्रैया थाना क्षेत्र के बस्ती अयोध्या हाईवे पर महराजगंज कस्बे के पास परशुरामपुर थाना क्षेत्र के डुहवा पाण्डेय गांव निवासी भीम शर्मा पुत्र तिलकराम अपने चाचा राम पाल (50) पुत्र पलटू राम व चाची अकाला देवी (45) पत्नी राम पाल के साथ बाइक से चाचा का दवा कराने कैली हॉस्पिटल बस्ती गए थे। वहां से वापस आते समय अभी वह हरैया थाना क्षेत्र के महराजगंज पुलिस चौकी के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में ठोकर मार दी। जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए, पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कप्तानगंज पहुंचाया जहां अकाला देवी को मृत घोषित कर दिया तथा रामपाल की हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया,जहाँ इलाज के दौरान राम पाल की भी मौत जो गयी। वही बाइक चला रहे भीम को मामूली चोटें आई थी,जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज के बाद छुट्टी मिल गई सूचना पर पहुंची कप्तानगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.