बस्ती: अंत्योदय के आयुष्मान लाभार्थियों में कार्ड का वितरण कार्यक्रम कल

 आयुष्मान अंत्योदय के द्वार

- अंत्योदय के आयुष्मान लाभार्थियों में कार्ड का वितरण कार्यक्रम कल

- प्रदेश में एक लाख व ब्लॉक में 125 आयुष्मान कार्ड वितरण का लक्ष्य

- मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में अंत्योदय कार्ड धारकों  को किया गया है शामिल

बस्ती। मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत 11 अक्टूबर को अंत्योदय कार्ड धारक आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों  में कार्ड का वितरण किया जाएगा। प्रदेश में एक लाख कार्ड वितरण की योजना है। हर ब्लॉक में 125 लाभार्थियों में आयुष्मान कार्ड वितरण का लक्ष्य दिया गया है। जनप्रतिनिधियों के हाथों कार्ड का वितरण किया जाएगा। प्रदेश मुख्यालय पर मुख्यमंत्री अपने कर कमलों से लाभार्थियों को कार्ड सौंपेंगे। स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही हैं।

आयुष्मान भारत योजना के नोडल ऑफिसर डॉ. सीएल कन्नौजिया ने बताया कि 23 सितंबर को आयोजित आयुष्मान दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में अंत्योदय कार्ड धारक परिवारों को भी शामिल किया गया है। जिले के लगभग 88 हजार अंत्योदय कार्ड धारक परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य अथवा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से वंचित थे। प्रदेश में ऐसे परिवारों की संख्या 40 लाख के करीब है। मुख्यमंत्री की ओर से इन्हें मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से आच्छादित करने का निर्णय लिया गया। इन परिवारों का डाटा अभियान के डाटाबेस के साथ इंटीग्रेट कर दिया गया है। तेजी के साथ इनका कार्ड बनना शुरू हो गया है तथा अब इन परिवारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि इस योजना में तेजी लाने के लिए 11 अक्टूबर को प्रदेश मुख्यालय, जिला व ब्लॉक मुख्यालय पर अंत्योदय के लाभार्थियों में लैमिनेटेड पेपर कार्ड वितरण किया जाएगा। हर ब्लॉक में 100-125 कार्ड का वितरण स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। खाद्य एवं रसद विभाग तथा पंचायती राज विभाग के सहयोग से 10 अक्टूबर तक ज्यादा से ज्यादा अंत्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का प्रयास किया जाएगा।

4921 अंत्योदय लाभार्थियों का हुआ आवेदन

23 सितंबर से अंत्योदय लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन शुरू हो गया है। डॉ. कन्नौजिया के अनुसार अब तक 4921 अंत्योदय लाभार्थियों के कार्ड के लिए आवेदन किया जा चुका है। स्टेट से आवेदन पास होने के साथ ही इन्हें आयुष्मान कार्ड जारी करा दिया जाएगा। सभी ब्लॉकों में ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान लाभार्थियों को आवेदन करने को कहा गया है। शुक्रवार को विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

परिवार को साल में पांच लाख तक नि:शुल्क इलाज की सुविधा

अंत्योदय लाभार्थी परिवारों को आयुष्मान कार्ड बन जाने के बाद प्रत्येक परिवार को पांच लाख रुपए तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा एक साल में मिलेगी। इसके लिए लाभार्थी के पास आयुष्मान कार्ड होना जरूरी है। इलाज की सुविधा देश के किसी भी सरकारी व निजी ऐसे अस्पताल जो योजना से संबद्ध हैं, में मिलेगी। इसमें बड़ा व छोटा सभी प्रकार का ऑपरेशन व इलाज आदि शामिल है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.