ऑपरेशन के लिए दो बच्चे पहुंचे लखनऊ
कटे-फटे होंठ वाले बच्चों का होगा इलाज
स्माइल ट्रेन संस्था करा रही है मुफ्त ऑपरेशन
किया जा चुका है 50 मरीज का पंजीकरण
बस्ती। अमेरिका की स्माइल ट्रेन संस्था द्वारा अब तक कटे-फटे होंठ वाले 50 लाभार्थियों का पंजीकरण किया जा चुका है। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के सहयोग से सीएमओ कार्यालय में 31 अक्टूबर तक नियमित रूप पंजीकरण किया जा रहा है। पंजीकृत लाभार्थियों में से पहली शिफ्ट में दो लाभार्थी शुक्रवार को लखनऊ पहुंच गए हैं। स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट के निदेशक डॉ. वैभव खन्ना द्वारा इनका परीक्षण किया गया। इन बच्चों का ऑपरेशन लखनऊ के प्रख्यात अस्पताल हेल्थसिटी ट्रामा सेन्टर एवं सुपर स्पेशियालिटी हास्पिटल में होगा।
डीएम द्वारा की गई अपील का भी असर देखने को मिल रहा है। काफी संख्या में ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी फोन कर जानकारी ले रही हैं तथा लाभार्थियों को लेकर सीएमओ कार्यालय पहुंच रही हैं। आरबीएसके की मोबाइल टीम भी केस लेकर आ रही है। काफी लोग खुद भी अपने बच्चों को लेकर पहुंच रहे हैं। प्राइवेट में इस ऑपरेशन पर डेढ़ से दो लाख का खर्च आता है, जो सामान्य परिवार के लिए संभव नहीं है।
सीएमओ डॉ. अनूप कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जन्म से कटे होंठ पांच माह के बाद, कटा तालू नौ माह के बाद, आवाज़ के लिए पांच से सात वर्ष, मसूढ़े की हड्डी आठ से नौ वर्ष एवं चेहरे की बनावट की सर्जरी 18 वर्ष पर की जानी चाहिए। पांच महीने से कम के बच्चे भी अपना पंजीकरण करवा कर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। सही समय पर सर्जरी कराने से नतीजा सामान्य से ज्यादा अच्छा होता है। यह सर्जरी किसी भी उम्र के रोगियों के लिए नि:शुल्क है।
आरबीएसके के डॉ. नीरज त्रिपाठी ने बताया कि जन्मजात कटे होंठ व तालू की विकृति सर्जरी व अन्य उपचारों से पूरी तरह ठीक हो सकती है। इसके सम्पूर्ण इलाज में क्रेनियोफेशियल व आर्थोग्नैतिक सर्जरी जैसी प्रक्रियाओं का भी इस्तेमाल होता है।
स्माइल ट्रेन संस्था के प्रतिनिधि नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि उनके मोबाइल नं. 9454159999, 9565437056 पर संपर्क किया जा सकता है। यह सुविधा प्रत्येक दिन व निरंतर जारी रहेगी। पुष्पेन्द्र सिंह, अमित शर्मा आदि सकारात्मक भूमिका निभा रहे हैं।
