मैं हूं होनहार प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण हुआ संपन्न
बस्ती। ब्लॉक संसाधन केंद्र बस्ती सदर में "मैं हूं होनहार" प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश शुक्ला विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी इंद्रजीत कुमार रहे।
कार्यक्रम का संचालन आशीष कुमार श्रीवास्तव सर जी ने किया।
आयोजक मंडल में अनिल कुमार पाण्डेय, राम शंकर पाण्डेय, आशुतोष पाण्डेय, अविनाश शुक्ला, उमाशंकर रहे।
शिक्षा संकुल स्तर पर प्रत्येक विद्यालयों से शिक्षक संकुल के माध्यम से प्रश्न पत्र आमंत्रित किया गया तत्पश्चात 100 प्रश्नों की एक बुकलेट बनाई गई।
जिसे प्रत्येक विद्यालयों में वितरित किया गया और छात्रों के परीक्षा ओएमआर शीट पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में संपन्न कराई गई कुल इक्कीस छात्र परीक्षा में सफल हुए जिनके नाम निम्न प्रकार से हैं
प्रथम स्थान पलक पाण्डेय प्राथमिक विद्यालय मुंडेरवा तथा अमृता आयुषी गुप्ता प्राथमिक विद्यालय डारीडीहा द्वितीय स्थान हरिओम, आर्यन, गिरी मुस्कान, सिद्धार्थ, हर्ष पाल तथा तृतीय स्थान अर्चना चौहान, श्री शुक्ला,पीयूष दुबे, सांत्वना, निधि चौहान, शीतल, पायल, महिमा, चंदन, संजू चौरसिया, संध्या, अंतिमा, रश्मि, श्वेता चौधरी, श्वेता यादव है।
मुख्य अतिथि जगदीश प्रसाद शुक्ला ने अपने संबोधन में आयोजक मंडल के इस कार्य की सराहना की और कहा इस प्रकार की प्रतियोगिता से बच्चों में आत्मविश्वास जगेगा और बच्चे नवोदय और विद्याज्ञान जैसी परीक्षाओं में भी स्वयं को सहज पाएंगे। विशिष्ट अतिथि इंद्रजीत कुमार खंड शिक्षा अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा सभी होनहार बच्चे किस उपलब्धि में शिक्षकों का विशिष्ट योगदान है मैं हूं होनहार कार्यक्रम में न्याय पंचायत भैंसहिया तथा महसो के सभी 10 शिक्षक संकुल को मैं हूं होनहार प्रतियोगिता में सक्रिय योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्राप्त कराया गया, साथ में कुल 21 छात्र के संबंधित विद्यालय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सरोज सिंह, संतोष भट्ट, विनय श्रीवास्तव,मधुलिका सिंह, प्रियंका चतुर्वेदी, पूजा शुक्ला, पूजा दुबे, दीपिका श्रीवास्तव, बृजेश पाण्डेय, परिणीता सिंह,प्रियंका गुप्ता, माधुरी सिंह, वंदना मिश्रा, प्रिया सिंह, हीरालाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
We could receive compensation when you click on on hyperlinks to merchandise we review. BitStarz offers glorious Bitcoin and crypto casino sources and video 토토사이트 tutorials, and you can even buy Bitcoin immediately on the site by way of Apple Pay, bank card, or Google Pay. This bookmaker presents an enormous number of markets with aggressive odds for worldwide leagues, novelty markets , horse racing, and extra.
ReplyDelete