बस्ती: पराली न जलाऐं किसान,खेत की उर्वरा शक्ति हो जाती है नष्ट
प्रचार वाहन के माध्यम से किसानों को किया जा रहा जागरूक
कप्तानगंज राजकीय कृषि बीज भंडार से पराली प्रबंधन के लिए किसानों को जागरूक करने के लिए दो प्रचार वाहन विकासखंड दुबौलिया और विकासखंड गौर का राजकीय कृषि बीज भंडार कप्तानगंज से विधायक सीए चंद्र प्रकाश शुक्ल के प्रतिनिधि सुनील कुमार पाण्डेय व उपकृषि निदेशक बस्ती अनिल कुमार द्वारा प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
इसका प्रमुख उद्देश्य यह है कि किसान खेत में किसी भी तरीके से पराली न जलाएं, पराली का प्रबंधन करे।
इससे खेत की उर्वरा शक्ति नष्ट होती है व लाभ लाभकारी जीवाणु मर जातें हैं एवं पर्यावरण प्रदूषित होता है। उप कृषि निदेशक ने जानकारी दी कि
किसानों को जागरूक करने हेतु प्रचार वाहनों को क्षेत्र में रवाना किया गया है।
इस मौके पर भाजपा नेता सर्व देव दुबे, प्रदीप कुमार गुप्ता, जयप्रकाश सिंह, सुभाष यादव, बीटीएम राजेश कुमार ओझा, एटीएम मारकंडे मिश्रा, प्राविधिक सहायक डॉ0 सर्वेश सिंह यादव, मनोज कुमार ओझा दुबौलिया के दिवाकर मणि एटीएम, बीटीएम महेश्वरी प्रसाद मिश्रा, एटीएम जितेंद्र मौर्य, एटीएम संजय के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।
