नीट परीक्षा में 99.34 अंक पाकर क्षितिज ने बढ़ाया जिले का मान

नीट परीक्षा में 99.34 अंक पाकर क्षितिज ने बढ़ाया जिले का मान




बस्ती। शहर के रामेश्वरपुरी मोहल्ला निवासी क्षितिज गोस्वामी ने नीट परीक्षा में 99.34 प्रतिशत पाकर जिले और परिवार का मान बढ़ाया है। उनके बाबा स्व0 सुरेन्द्र नाथ गिरी जिले के वरिष्ठ चिकित्सक रहे हैं। क्षितिज ने सीएमएस लखनऊ से हाई स्कूल और इंटर करने के बाद लखनऊ में ही रहकर नीट परीक्षा की तैयारी की। शुरू से ही मेधावी रहे क्षितिज ने इंटर मीडिएट की परीक्षा में आल इण्डिया रैंक में चौथा स्थान हासिल किया था। इंटरमीडिएट के बाद वे नीट की तैयारी में जुटे और उसमें भी उनका परचम लहराया। नीट परीक्षा में आल इण्डिया रैंक में उनका स्थान 10115 है। परीक्षा में 624 अंक के साथ सफलता अर्जित करने पर परिजनों में प्रसन्नता है।

क्षितिज ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता राजेश कुमार गिरि, मां सीमा गिरी और गुरूजनों को देते हुए कहा कि बिना उनके आर्शीवाद और मार्ग दर्शन के संभव नहीं था। उनकी सफलता पर परिजनों, शुभेच्छुओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.