कप्तानगंज के लाल ने नीट परीक्षा में सफल होकर बढ़ाया क्षेत्र का मान
कप्तानगंज ,बस्ती । नीट परीक्षाओं के लिए कप्तानगंज के धरती बहुत उपजाऊ है। इसका परिणाम एक बार फिर देखने को मिला। पिछले वर्ष जहां कप्तानगंज क्षेत्र के 5 परीक्षार्थियों ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की थी वहीं इस बार दो लोग सफल रहे। कप्तानगंज कस्बे के बगल स्थित तिनियहवा गांव के राम शंकर चौधरी पुत्र राम जनक चौधरी ने 2019 में कप्तानगंज के माँ दुर्गा अभिलाषा इंटर कॉलेज से इंटर की परीक्षा पास करने के बाद दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की तो पिता राम जनक चौधरी, मां मालती चौधरी, बहन नेहा व पूजा चौधरी गदगद हो गए। रामशंकर को ऑल इंडिया रैंकिंग में 4026 तथा ओबीसी कैटेगरी में 1329 वा स्थान प्राप्त हुआ है । सफलता से परिवार के साथ साथ पूरे गांव के लोग गदगद है। शुभचिंतकों द्वारा बधाई का ताता लगा है । राम शंकर कहते हैं कि डॉक्टर बनके ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा देने की मंशा पाल रखा हूं। शिक्षा पूरी होने के बाद इस पर पूरे मनोयोग से काम करूंगा।
इसी तरह कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़ीकोल गांव निवासी ताडक नाथ उपाध्याय के बड़े पुत्र करन उपाध्याय ने सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग बस्ती से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद तीसरे प्रयास में ऑल इंडिया रैंकिंग में 101 87 वी रैंक हासिल की। इनके सफलता की सूचना जब पिता तारक नाथ, माता उषा उपाध्याय, भाई राज उपाध्याय व बहन श्रुति उपाध्याय को मिली तो लोग फूले न समाए। होनहार के सफलता पर गांव सहित पूरा क्षेत्र गदगद है । क्योंकि गाँव मे यह मुकाम हासिल करने वाले यह पहले युवक हैं। करन एमबीबीएस करके गांव के गरीब से गरीब लोगों की सेवा करना चाहते हैं । कहते हैं कि स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक चिकित्सीय सुविधा पहुंचाना हमारे सपने में शामिल है ।
