उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा विंग ने मुण्डेरवा बाजार इकाई का गठन

 उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा विंग ने मुण्डेरवा बाजार इकाई का गठन

बस्ती संवाददाता

बस्ती उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की युवा विंग ने मुण्डेरवा बाजार इकाई का गठन किया है। जिलाध्यक्ष अर्जित कसौधन ने बंटी कसौधन को अध्यक्ष, बिहारी लाल जायसवाल को महामंत्री नियुक्त किया है। नये पदाधिकारियों से अपेक्षा की गयी है कि 15 दिनों के भीतर कार्यकारिणी का गठन कर उन्हे शपथ दिलाने की प्रक्रिया पूरी करेंगे।

नये पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुये अर्जित कसौधन ने कहा एकजुटता से ही अपने अधिकार हासिल किये जा सकते हैं। एका की कमी व्यापारियों को कमजोर करती है। इसलिये हमे एकजुट रहकर व्यवस्था की खामियों और बुराइयों से लड़ना होगा। मुण्डेरवां के अध्यक्ष बनाये गये बंटी कसौधन व महामंत्री बिहारी लाल जायसवाल ने कहा कि उन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है, बखूबी निभायेंगे और जहां भी जरूरत पड़ेगी व्यापारियों के हित में पूरी ताकत से खड़े रहेंगे। सांगठनिक विस्तार के समय अशोक कुमार निगम, पवन श्रीवास्तव, सनि मद्धेशिया, अभनरायन गिरि, रवि श्रीवास्तव, धीरज कसौधन, अनिल गुप्ता, मनीष अग्रहरि, गोपी कसौधन, बबलू गुप्ता, सत्यप्रकाश जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.