जिलाधिकारी ने स्वनिधि दीपोत्सव में जनपद स्तरीय मतदाता पंजीकरण केन्द्र का फीता काटकर किया शुभारम्भ
बस्ती। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने स्वनिधि दीपोत्सव में जनपद स्तरीय मतदाता पंजीकरण केन्द्र का फीता काटकर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होने दीप प्रज्जवलित किया तथा मा सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण किया।
यह पुनरीक्षण केन्द्र आगामी 30 नवम्बर तक मेला स्थल/एपीएन डिग्री कालेज में सक्रिय रहकर मतदाता बनाने, मतदाता का नाम सूची से हटाने तथा सूची में संशोधन करने का कार्य सुनिश्चित करेगा।
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कहा कि सभी महाविद्यालय एंव इण्टर कालेज में मतदाता पंजीकरण केन्द्र स्थापित किया गया है। कालेज के प्राध्यापक को इसका नोडल बनाया गया है, जो संबंधित तहसील से समन्वय करके 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे छात्र-छात्राओं का मतदाता कार्ड बनवायेंगें। 18 से 19 वर्ष आयु के नये मतदाताओं को 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कर कार्ड वितरित किया जायेगा।
उन्होने कहा कि बस्ती जनपद मे पुरूषो की तुलना में महिला मतदाता का औसत कम है। इसलिए अधिक से अधिक छात्राअेां का मतदाता कार्ड बनवाया जाय। जिन लड़कियों की शादी हो गयी है उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जायेंगा ताकि उनका नाम उनके नये पते पर सूची में शामिल किया जा सकें।
उन्होने कहा कि इसी प्रकार मृतक एवं शिफ्टेड मतदाताओं का नाम भी सूची से हटाया जायेंगा। इसके अलावा मतदाता सूची में नाम, पता, फोटो या अन्य किसी प्रकार की अशुद्धि को सुधारा जायेंगा। उन्होने लोगों से अपील किया कि तहसील, डिग्री कालेज में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों पर उक्त सुविधा का लाभ प्राप्त करें। किसी प्रकार की कठिनाई पर संबंधित बीएलओ से सम्पर्क करें।
उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान 01 नवम्बर से 30 नवंबर तक संचालित किया जायेंगा। इस दौरान फार्म 06 पर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगे। उन्होने बताया कि 07 नवम्बर, 13 नवम्बर, 21 नवम्बर एंव 27 नवम्बर 2021 इस अभियान की विशेष तिथियां होंगी तथा 20 दिसम्बर 2021 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण एवं 05 जनवरी 2022 को अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम गुलाब चन्द्र, तहसीलदार इन्द्रमणि तिवारी, चन्द्रभूषण प्रताप, स्वीप आईकान डॉ0 श्रेया, प्रधानाचार्या नीलम सिंह तथा शिवबहादुर सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी राधवेन्द्र पाण्डेय एवं एपीएन डिग्री कालेज के प्राध्यापकगण उपस्थित रहें।
