मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी ने महाविद्यालय के प्राचार्यों के साथ की मीटिंग

मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत जिलाधिकारी ने महाविद्यालय के प्राचार्यों के साथ की मीटिंग

बस्ती। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सौम्या अग्रवाल ने निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान प्रारम्भ होने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्यो को निर्देश दिया कि 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवाओं को मतदाता बनाने का कार्य निर्धारित समय तक पूरा कराये।

 उन्होने कहा कि महाविद्यालय में वोटर हेल्पडेस्क स्थापित करें,  स्वीप आईकान नामित करें तथा छात्र-छात्राओं के बीच पोस्टर प्रतियोगिता, निबन्ध लेखन, सेल्फी, आडियों, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रमों को कराये ताकि उनके माध्यम से जनमानस में जागरूकता फैले। 

उन्होने कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप शतप्रतिशत मतदान का लक्ष्य पूर्ण कराने के लिए सभी सरकारी/गैर सरकारी संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी, बुद्धिजीवी, समाजसेवी की नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने आस-पास के छूटे हुए लोगों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित करें।

 बैठक में मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव, स्वीप आईकान डॉ0 श्रेया तथा सूर्यवक्श पाल डिग्री कालेज, एपीएन डिग्री कालेज, शिवहर्ष डिग्री कालेज, चन्द्र गुप्त मौर्य प्रभावंश महिला महाविद्यालय, रूक्मिणि देवी असरफीलाल वर्मा प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय महाविद्यालय पचवस, राजकीय महिला महाविद्यालय हर्रैया, राजकीय महाविद्यालय कप्तानंगज, चौधरी चरण महाविद्यालय पदमापुर, राजकीय महाविद्यालय सेहमों, राजकीय महाविद्यालय रूधौली, पं0 राजन महिला डिग्री कालेज पचपेडिया, जीएस महाविद्यालय जामडीह, राकेश चतुर्वेदी डिग्री कालेज दसकोलवा, जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान बस्ती, सोमनाथ बासदेई रामशरण चौधरी महाविद्यालय धरूखोर, मो0 उमर अमजदिया महाविद्यालय, श्रीराम सहाय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य/प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।  

 जिलाधिकारी ने इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेण्टर का उद्घाटन किया। यह सेण्टर ई-डिस्ट्रिक्ट कार्यालय में स्थापित हुआ है। इसका टोल फ्री नम्बर 1950 है। कोई भी सम्पर्क स्थापित करके मतदाता बनने में आ रही कठिनाईयों का समाधान प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर मुख्य कोषाधिकारी श्रीनिवास त्रिपाठी, सहायक निर्वाचन अधिकारी राधवेन्द्र पाण्डेय, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सौरभ द्विवेदी, वरिष्ठ सहायक हीरालाल मिश्र, सोयेब अख्तर, राजेश सहित निर्वाचन कार्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.