बस्ती: जरूरतमंदों में हुआ निःशुल्क चश्मा का वितरण
जेडी कन्या इंटर कालेज में कार्यक्रम का आयोजन
बाल दिवस व नेहरू जयंती पर चश्मा का वितरण
बस्ती जिले के दुबौलिया में स्थित जेडी कन्या इंटर कालेज में रविवार को बाल दिवस व पंडित जवाहर लाल नेहरू के जन्मदिन पर जरूरतमन्द लोगो को निःशुल्क चश्मा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया।
जिसमें विद्यालय के प्रबंधक राकेश दूबे ने सभी का स्वागत किया।
अतिथि के रूप में पहुँचे भाजपा नेता राजेश त्रिपाठी ने लोगों को चश्मा वितरित किया।
चश्मा पाने वाले लाभार्थीयों में तिलकराम चौधरी , तालेवन, उर्मिला, विद्या देवी,जगतपाल, तारक नाथ शुक्ला,जय प्रकाश,चंद्रावती देवी,राम कुबेर,जय नारायण सिंह आदि का नाम शामिल है।
इसी क्रम में प्रियांशी,मानसी चौरसिया,भानू प्रकाश त्रिपाठी,हरी ओम ,भवानी प्रसाद मिश्रा,झिनकान गुप्ता,सूर्य प्रकाश तिवारी,रामवृक्ष यादव,सभापति यादव,सुदामा,प्रिया आदि का नेत्र परीक्षण किया गया।
इस मौके पर युगल किशोर पाण्डेय (प्रधानाचार्य),दिलीप पाठक,अमित मिश्रा,अलोक पांडे,अंकिता उपाध्याय,लक्ष्मी सिंह,सरिता यादव, रेखा यादव,निधि सिंह,सुमन,सीमा उपाध्याय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
