बस्ती: दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
यूपी,बस्ती। जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत फेरसहन गोविंदपारा में बाबा देवेंद्र दास एवं उनके भाई ग्राम प्रधान योगेंद्र प्रताप द्वारा दो दिवसीय विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र सहित प्रदेश के पहलवानों द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता की जाएगी। आज बुधवार के दिन कप्तानगंज क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी इंजीनियर वीरेंद्र कुमार मिश्र ने अपनी टीम के साथ दंगल प्रतियोगिता में पहुंचकर पहलवानों से परिचय प्राप्त किया एवं कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने क्षेत्र की जनता से रूबरू होकर दीपावली के पावन पर्व की बधाई दी एवं क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर भाजपा नेता अनिल उपाध्याय,शिवम तिवारी, राजन पाठक सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
