स्केटिंग में पार्थ ने जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पगार के रहने वाले स्वर्गीय सुखचैन के नाती एवं फूलकरन के पुत्र पार्थ जो कि लखनऊ में अपने माता पिता के साथ रहते हैं।
वह इंडस वैली पब्लिक स्कूल में कक्षा एक के छात्र हैं एवं मांधाता स्पोर्ट स्केटिंग एकैडमी में स्केटिंग सीखते है। मांधाता स्पोर्ट्स स्केटिंग अकैडमी द्वारा लखनऊ डिस्टिक रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2021 का आयोजन किया गया। जिसमें पार्थ ने अपने आयु वर्ग 5 से 7 वर्ष में 500 मीटर रेस में सिल्वर और 300 मीटर रेस में ब्रांज मेडल जीतकर यूपी लेवल स्केटिंग चैंपियनशिप के लिए अपने आपको क्वालीफाई कर लिया।
जो 11,12,13, 14 नवंबर 2021 को उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में आयोजित है। ग्रामीण क्षेत्र से पढ़कर लिखकर पार्थ के पिता फूलकरन मौके पर लखनऊ में प्राथमिक विद्यालय में बतौर प्रधानाध्यापक तैनात हैं। पार्थ की मां रमन कुमारी एक पढ़ी-लिखी गृहणी के रूप में अपने बच्चे का देखरेख करती हैं। पार्थ में बचपन से ही स्केटिंग का शौक रहा है, पिता फूलकरन ने बताया कि घर के सामने ग्राउंड में एवं अपने कोच के द्वारा बताये निर्देश का पालन करते हुए पार्थ ने स्केटिंग सीख ली। माता-पिता की जिम्मेदारी का फर्ज निभाते हुए हम लोग बेटे के शौक को देखते हुए स्केटिंग के प्रति सदैव उसका मनोबल बढ़ाते हैं एवं आवश्यकता अनुसार संसाधन का प्रबंध करते हैं। जिससे व भविष्य में स्केटिंग में एक मुकाम हासिल कर सके।
