शिक्षा में बदलाव को विकासखंड सॉऊँघाट तैयार
बस्ती। जिले के विकासखंड साऊँघाट के बायपोखर न्याय पंचायत में शिक्षक संकुल की बैठक आयोजित की गई बैठक में आशीष श्रीवास्तव एसआरजी ने सक्रिय पुस्तकालय हस्त पुस्तिकाओं का उपयोग तथा पोस्टर के प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की एआरपी राकेश कुमार पाण्डेय ने शिक्षक डायरी पाठ योजना एक्टिविटी बेस्ड लर्निंग से कैसे लर्निंग आउटकम प्राप्त किया जा सकता है। रिमीडियल कैसे करनी है ,,आगे के 6 महीने के कार्ययोजना पर प्रकाश डाला एआरपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन से और पुरस्कार से लगातार बेहतर प्रदर्शन करने की भावना विकसित होती है शिक्षक संकुल बैठक में निम्न ऐजडा पर बिंदुवार चर्चा की गई।
सभी संबंधित संकुल सदस्यों की उपस्थिति थी,संबंधित शिक्षक संकुल केंद्र पर संबंधित विद्यालय के प्रoअo/ इoप्रoअo/शिक्षक समय से अवश्य पहुंचे और मीटिंग रजिस्टर पर हस्ताक्षर समय से कराने के बाद बैठक आरंभ हुआ-बैठक की शुरुआत किसी कविता/ गेम/गीत के माध्यम से की गई शैक्षिक गतिविधियों के संचालन में समृद्धि एवं आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका का उपयोग के विषय पर चर्चा राकेश कुमार पांडे ने बताया एवं मैथ किट, प्रिंट रिच मैटेरियल्स, लाइब्रेरी बुक्स के बारे में उपस्थित सभी अध्यापकों से उनके विद्यालय के वास्तविक स्थिति पर चर्चा हुई
एसआरजी आशीष श्रीवास्तव विद्यालय द्वारा प्रत्येक बच्चे का एसेसमेंट करते हुए कक्षा कक्ष में प्रेरणा तालिका भरे जाने संबंधी अद्यतन प्रगति पर चर्चा एव शिक्षक संकुल के विद्यालय को आदर्श विद्यालय बनाने की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई अभिनव उपाध्याय ने कडरखास निपुण अभियान के विषय में उद्देश्यों की प्राप्ति के विषय पर समझ विकसित करने की बात कहा
प्रभावी रिमेडियल लर्निंग पर चर्चा हुई विद्यालय वार बुनियादी भाषा और गणित के कौशल को हासिल करने संबंधी विषयक पर समझ विकसित करना शिक्षक संकुल सदस्यों द्वारा अनिवार्य रूप से नवंबर माह की डीसीएफ भरा जाना उपस्थित सभी अध्यापकों द्वारा आयोजित बैठक का फीडबैक भरा गया।
बैठक में आस्था, पूजा गुप्ता, शमा खातून, उषा सिंह, लीलावती चौधरी, रचना वर्मा, श्रुति त्रिपाठी, वंदना, विजय कुमार,परवीन जहां, पंकज चौधरी, ओमप्रकाश, वंदना पांडे,रेनू, मोमिना, रूबी, प्रज्ञा चौरसिया, फरीदा खातून आदि लोग उपस्थित रहे।
