संतकबीरनगर। ग्राम सभा चंगेरा मंगेरा असनहरा के प्रधान प्रतिनिधि शेषनाथ यादव द्वारा हर घर दीपावली अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत प्रथामिक विद्यालय पर चंगेरा मंगेरा व हर गरीब परिवार के घर मिठाई वितरण किया गया। मिष्ठान पाते ही गरीबों के चेहरे खिल उठे। प्रधान प्रतिनिधि/जिला सचिव समाजवादी पार्टी शेषनाथ यादव ने कहा कि हम सभी के अंदर एक ही रंग का खून बहता है। समाज में आपसी भाईचारा बनाए रखना ही सच्ची देशभक्ति व धर्म है।
इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि शेषनाथ यादव, जय पांडेय, रामपाल, राम बहाल, नीलमणि पांडेय, रामरूप यादव आदि मौजूद रहें।
