कंपोजिट ग्रांट व संबंधी बैठक संपन्न
आज दिनांक 20 नवंबर 2021 को आदरणीय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती खंड शिक्षा अधिकारी बस्ती सदर की अध्यक्षता में कंपोजिट ग्रांट से संबंधित बैठक की गई बैठक में प्राप्त धन से कराए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी गई विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में मूलभूत सुविधाएं पूर्ण कराने पर विस्तार से
बताया गया सभी को शासन आदेश की कॉपी दी गई रंगाई पुताई सभी विद्यालयों में सफेद रंग से कराने के लिए तथा विद्यालय प्रबंध समिति से कराए गए प्रस्ताव की कॉपी बीआरसी पर जमा की गई कायाकल्प व शिक्षण संबंधी सभी जानकारी दी गई बैठक में बस्ती सदर के लोकप्रिय प्रमुख श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव उपस्थित रहे और कायाकल्प के कार्यों के लिए विद्यालयों के नामों का प्रस्ताव खंड शिक्षा अधिकारी से भेजने के लिए कहा और विद्यालय की कायाकल्प समस्याओं को अवगत कराने के लिए कहा खंड शिक्षा अधिकारी बस्ती सदर ने बूथदिवस पर सभी प्रधानाध्यापक को उपस्थित रहने के लिए कहा बैठक में बैठक में ए आर पी अनिल कुमार पांडे अविनाश शुक्ला आशुतोष पांडे राजेश गिरी संतोष मिश्रा राकेश सिंह पुष्प लता पांडे सरोज सिंह रितु पांडे सहित पूरे ब्लॉक के सभी न्याय पंचायत के प्रधानाध्यापक दो पारियों में बैठक में प्रतिभाग किए
