श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस में अवध धाम से पधारे कथा व्यास पं० दीपक उपाध्याय
बस्ती जनपद के गोटवा ग्राम में RGS परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस में अवध धाम से पधारे कथा व्यास पं० दीपक उपाध्याय ने भागवत महात्म्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब परम सौभाग्य का उदय होता है तभी भागवत कथा सुनने को मिलती है। भगवान सत्य स्वरूप हैं, चित्त, आनंद स्वरूप हैं। दैहिक, दैविक, भौतिक तापों का हरण करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि सूतजी महाराज ने 77 हजार ऋषियों को नैमिषारण्य में भागवत कथा सुनाई थी । भक्ति,ज्ञान ,वैराग्य प्रसंग पर चर्चा करते हुए व्यास ने कहा कि वृंदावन में भक्ति का अनोखा महत्व है। उन्होंने कहा कि जिसके हृदय में भक्ति जागृत हो जाए , ईश्वर में पूर्ण समर्पण हो जाए वही भागवत है। कथा पांडाल में उपस्थित श्रोता RGS परिवार सहित आचार्य प्रेमजी , पं०विनोद त्रिपाठी,शंखधर, सोनू,सुनील,मनीष सहित कई अन्य मौजूद रहे।
