परियोजना निदेशक ने प्रतियोगी परीक्षाओं की बारीकियों के सिखाये गुन

परियोजना निदेशक ने प्रतियोगी परीक्षाओं की बारीकियों के सिखाये गुन

माँ दुर्गा अभिलाषा इंटर कॉलेज में आयोजित मोटिवेशनल कैम्प में पहुँचे कानपुर के परियोजना निदेशक 


कप्तानगंज,बस्ती। स्थानीय माँ दुर्गा अभिलाषा इंटर कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को आयोजित मोटिवेशनल कैंप में कानपुर के परियोजना निदेशक रामकृपाल चौधरी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सफलता के लिए पृष्ठभूमि नहीं बल्कि परिश्रम महत्वपूर्ण होता है। यदि हम दूर दृष्टि के साथ-साथ कठिन परिश्रम करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करने का पक्का इरादा रखे तो दुनिया में कोई भी चीज असंभव नहीं है । ग्रामीण अंचल व हिंदी माध्यमिक विद्यार्थियों को यह कभी नहीं सोचना चाहिए कि वह किसी भी मामले में शहरी क्षेत्र व अंग्रेजी माध्यम से बच्चों से पीछे हैं । प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी की बारीकियों से विद्यार्थियों को अवगत कराते हुए उन्होंने कहा कि कभी शॉर्टकट नहीं अपनाना चाहिए बल्कि विषय वस्तु को पूरी गहनता के साथ पढ़ाना चाहिए ।साथ ही पढ़ाई के दौरान जो वर्तमान दौर में तमाम तरह की रुकावटें आ रही हैं जैसे विभिन्न प्रकार के मोबाइल गेम,अनावश्यक रूप से घूमना ,एक दूसरे पर कमेंट करना इससे बचते हुए अपने लक्ष्य ब तो किस तरह की परीक्षाएं देनी है। किस क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना है। अगर व्यवसाय चुना है तो किस व्यवसाय की तरफ जाना है । तब हम सही समय से अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुए समाज में अपनी सार्थकता सिद्ध कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि शुरुआती पढ़ाई के दौरान से ही सामान्य अध्ययन की तैयारी धीरे-धीरे करते रहना चाहिए। अपना  एक मिनट का समय भी अनावश्यक नहीं गवाना चाहिए ।उन्होंने कक्षा 10 के आर्यन मिश्रा,शिवम यादव व कक्षा 11 के अजय गुप्ता के शंकाओं का समाधान भी किया। इससे पूर्व विद्यालय के बच्चियों साक्षी और उनकी टीम में स्वागत गीत प्रस्तुत किया तो संस्थापक हरिशंकर पांडेय ने आभार ज्ञापन किया। प्रभारी प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र त्रिपाठी के साथ देवा यादव, पूनम यादव, राममूर्ति बर्मा, एसपी यादव,अनुराग द्विवेदी, चंद्रशेखर, शैलेंद्र,विनोद चौहान, हर्षित राज, संगम, रोली मिश्रा, शीला वर्मा, फरीन जारा सभी शिक्षकों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.