मोटरसाइकिल चोर चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

मोटरसाइकिल चोर चोरी की तीन मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार




यूपी, बस्ती। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्र के नेतृत्व में उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह चौकी प्रभारी रौतापार थाना कोतवाली जनपद बस्ती व प्रभारी स्वाट उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय बस्ती मय पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही द्वारा आज दिनांक 01.11.2021 को समय 10.55 बजे अभियुक्त कमलेश प्रजापति पुत्र रामतीरथ प्रजापति ग्राम नगहरा थाना नगर जनपद बस्ती,घनश्याम पुत्र स्व0 रामदेव गुप्ता ग्राम नगर खास थाना नगर जनपद बस्ती को चोरी की 03 मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामद मोटरसाईकिल थाना कोतवाली के  मु0अ0सं0 386/2021  धारा 379 भा0द0वि0,  मु0अ0सं0 365/2021  धारा 379 भा0द0वि0, मु0अ0सं0 376/2021 धारा 379 भा0द0वि0 से सम्बन्धित है जिसका सोमवार को सफल अनावरण करते हुए बरामदगी के आधार पर धारा 411 भा0द0वि0 की बढ़ोत्तरी कर मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।अभियुक्त कमलेश द्वारा बताया कि मै पेशे से मोटरसाइकिल मिस्त्री हू तथा मेरा साथी घनश्याम गुप्ता कबाड़ी का काम करता है दोनो साथ-साथ वाहन चुराते है । मै गाड़ी के सभी पुर्जे खोल देता हू तथा मेरा साथी उसको कबाड़ मे बेच देता है ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शिवाकान्त मिश्रा जनपद बस्ती,चौकी प्रभारी रौतापार उ0नि0 प्रदीप सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती,चौकी प्रभारी पटेल चौक उ0नि0 सर्वेश कुमार थाना कोतवाली जनपद बस्ती,प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 राज कुमार पाण्डेय जनपद बस्ती,हे0का0 बेचन प्रसाद, हे0का0 परमहंश पाल, का0 रणविजय सिंह थाना कोतवाली जनपद बस्ती,हे0का0 राकेश यादव, का0 रवि प्रताप सिंह, का0 रविशंकर शाह स्वाट टीम बस्ती, का0 अरविन्द यादव, का0 धीरज यादव स्वाट टीम बस्ती,का0 जनार्दन प्रजापति सर्विलांस सेल बस्ती रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.