दुबौलिया में नई बीडीओ वर्षा बंग ने सम्भाला कार्यभार
दुबौलिया, बस्ती। स्थानीय ब्लाक में नवागत खण्ड विकास अधिकारी वर्षा बंग ने सोमवार को कार्य भार ग्रहण किया। उन्होंने कर्मचारियों के साथ परिचयात्मक बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। ब्लॉक प्रमुख गीता यादव द्वारा नवागत बीडीओ का स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि यहां पर तैनात खण्ड विकास अधिकारी श्वेता वर्मा का स्थानान्तरण गैर जनपद हो गया है। इससे पूर्व नवागत बीडीओ इलाहाबाद हाई कोर्ट में रेवन्यू ऑफिसर के पद पर तैनात थी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को पारदर्शिता के साथ धरातल पर पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है।
